अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 03 निर्मित देशी तमंचा .315 बोर, 03 अर्ध-निर्मित देशी तमंचा व असलहा बनाने के उपकरण बरामद,02 अभियुक्त गिरफ्तार

 अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 03 निर्मित देशी तमंचा .315 बोर, 03 अर्ध-निर्मित देशी तमंचा व असलहा बनाने के उपकरण बरामद,।02 अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट/- विनोद कुमार श्रीवास्तव 

Tv Indian News BRH 

 

थाना खैरीघाट पुलिस को सोमवार को मुखबिर खास की सूचना प्राप्त हुई कि बाबू पुरवा दा0 रामपुर धोबियाहार में बुद्धिसागर के घर पर अवैध असलहे का निर्माण हो रहा है । इस सूचना पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में खैरीघाट पुलिस द्वारा बुद्धिसागर के घर दबिश देकर समय करीब 17.00 बजे 02 अभियुक्तों को पुलिस हिरासत में लिया गया ।



 घर की तलाशी की गयी जहाँ से 03 देशी निर्मित तमंचा .315 बोर व 03 अर्द्ध निर्मित तमंचा व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुआ । अभियुक्तों से नाम पूछने पर उन्होने अपना नाम 1.बुद्धि सागर विश्वकर्मा पुत्र विशेसर विश्वकर्मा, 2.अरमान अली पुत्र मदार बक्श बताया । गम्भीरतापूर्वक कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त बुद्धिसागर ने बताया कि मैं अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए असलहे का निर्माण व बिक्री पिछले कुछ वर्षों से कर रहा हूँ । पुलिस द्वारा  आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को बरामद माल के साथ माननीय न्यायालय रवाना किया गया है गिरफ्तार अभियुक्तगण विवरण

1. बुद्धि सागर विश्वकर्मा उम्र करीब 55 वर्ष पुत्र विशेसर विश्वकर्मा नि0 बाबू पुरवा दा0 रामपुर धोबियाहार थाना खैरीघाट ।

2. अरमान अली उम्र करीब 35 वर्ष पुत्र मदार बक्श निवासी दलजीतपुरवा थाना खैरीघाट ।अभियुक्तों के पास 

से 03 अदद निर्मित देशी तमंचा .315 बोर

3 अदद अर्धनिर्मित देशी तमंचा

3 अदद रेती लोहे की 

1 अदद हेक्सा मशीन,4 अदद आरी ब्लेड 02 अदद हथौड़ा छोटा बड़ा

4 अदद सड़सी, 02 अदद सुग्गी छोटी 

3 अदद सुम्मी बड़ी लकड़ी लगी हुयी 02 अदद नाल स्टील का सफेद 12 बोर 02 अदद नाल लोहे की GI पाइप वाली 01 स्टील की छोटी नाल,5 अदद लोहे का सुम्मा,4 अदद रूखानी छोटी बड़ी 01 अदद लोहे का प्लेट 01 अदद स्प्रिंग 01 अदद ग्लैण्डर मशीन 01 बंडल पीतल का रॉड जोडने वाला 01 अदद अद्ध निर्मित लोहे की मुठिया 01 अदद अर्द्ध निर्मित नाल लोहे का 01 अदद नाल लोहे का .315 बोर 01 अदद बाडी लोहे की अर्द्ध निर्मित 01 अदद भट्ठी पंखा

01 अदद लोहे की चादर बाडी बनाने वाली 01 अदद रंदा लकड़ी का 04 अदद रिपीट लोहे का 01 अदद भट्ठी मे आग जलाने के लिये लोहे की अंकुसी 01 अदद इंच टेप बरामद किये गये हैं 

गिरफ्तार गिये गये अभियुक्त का अपरधिक इतिहास रहा है बुद्धि सागर विश्वकर्मा पुत्र विशेसर विश्वकर्मा के ऊपर कई मुकदमे दर्ज है 

1. मु0अ0सं0 241/2005 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना खैरीघाट जनपद बहराइच

2. मु0अ0सं0 291/2009 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम थाना खैरीघाट जनपद बहराइच

3. मु0अ0सं0 624/2012 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम थाना खैरीघाट जनपद बहराइच

4. मु0अ0सं0 108/2021 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम थाना खैरीघाट जनपद बहराइच

5. मु0अ0सं0 194/2021 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना खैरीघाट जनपद बहराइच गिरफ्तार करने वाली टीम में 

1. थानाध्यक्ष खैरीघाट श्री राशिद अली खान

2.उ0नि0 राम सुधार यादव (चौकी प्रभारी वैवाही थाना खैरीघाट)

3. उ0नि0 बेचन प्रसाद

4. उ0नि0 मनोज यादव 

5. उ0नि0 अजीत कुमार मौर्या 

6. हे0का0 अवधेश यादव

7. हे0का0 हनुमान यादव 

8. हे0का0 दयानन्द सिंह 

9. हे0का0 अरविन्द राव

10.हे0का0 सुभाष वर्मा

11. का0 शिवकुमार पाण्डेय,शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post