समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में गोष्ठी आयोजित विधि विधान से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती

 समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में गोष्ठी आयोजित विधि विधान से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती


अभी तक ब्यूरो चीफ बस्ती चन्द्रकान्त पाण्डेय 


बस्ती ।  समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में बुधवार को विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई इस अवसर पर भगवान विश्वकर्मा का विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया गया और एक गोष्ठी का आयोजन हुआ 


कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष एवं बस्ती सदर विधायक महेंद्रनाथ यादव ने की अध्यक्षता करते हुए महेंद्रनाथ यादव ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा सृजन के आदि देव हैं उन्होंने सतत अभ्यास, लगन और श्रम से मानवता को नई दिशा दी है । उन्होंने संघर्ष करते हुए समाज को नई सोच दी थी वे केवल शिल्पी ही नहीं बल्कि प्रथम अभियंता के रूप में भी आदरणीय हैं उन्होंने यह भी बताया कि 17 सितंबर को समाज सुधारक ईवी रामासामी नायकर 'पेरियार' की भी जयंती होती है पेरियार ने गरीबों और वंचितों के अधिकारों के लिए संघर्ष करते हुए समाज को नई सोच दी थी उन्होंने जोर दिया कि समाजवादी पार्टी हमेशा श्रमिकों और उपेक्षित वर्गों की आवाज उठातीरही है । गोष्ठी में भूतपूर्व विधायक राजमणि पांडेय रूधौली विधायक श्री राजेंद्र प्रसाद चौधरी कप्तानगंज विधायक कविंद्र चौधरी 'अतुल' वरिष्ठ नेता दयाशंकर मिश्र मोहम्मद स्वालेह हरेश्याम विश्वकर्मा वैजनाथ शर्मा आरडी निषाद अम्बिका प्रसाद विश्वकर्मा साहबदीन सहित अनेकों नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किए । श्रम से सृजन कर समाज को समृद्ध करते हैं वक्ताओं ने बताया कि भगवान विश्वकर्मा ने विष्णु भगवान के लिए सुदर्शन चक्र शिवजी के लिए त्रिशूल इंद्र के लिए विजय रथ और पुष्पक विमान का निर्माण किया था जिन्हें आधुनिक भाषा में प्रक्षेपास्त्र और आकाशयान कहा जा सकता है उन्होंने आगे कहा कि अभियंता कारीगर और श्रमिक अपने श्रम से सृजन कर समाज को समृद्ध करते हैं विश्वकर्मा जयंती पर विधि-विधान से पूजन अर्चन कर उनसे प्रेरणा लेते हैं । इस अवसर पर श्री प्रकाश शर्मा सभाष सोनी बम्हानंद शर्मा संजय शर्मा उनसे प्रेरणा लेते हैं श्री प्रकाश शर्मा, सुभाष सोनी, ब्रम्हानंद शर्मा, संजय शर्मा, विश्वनाथ शर्मा, राजू शर्मा, अशोक विश्वकर्मा, श्यामजी विश्वकर्मा, बद्रीनाथ शर्मा, जोखूलाल यादव, रामभवन यादव, अमित गौड़, अरविंद सोनकर और मो. यूनूस आलम सहित बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post