सुभासपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
अभी तक ब्यूरो चीफ बस्ती चन्द्रकान्त पाण्डेय
बस्ती । आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली द्वारा महाराजा सुहेलदेव राजभर को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने कड़ा विरोध दर्ज किया है ।
बुधवार को पार्टी जिलाध्यक्ष मनोज कुमार राजभर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन में कहा गया है कि शौकत अली ने महाराजा सुहेलदेव जैसे राष्ट्रनायक को "लुटेरा" बताकर ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ की है । पार्टी ने आरोप लगाया है कि इस बयान से करोड़ों अनुयायियों की भावनाएं आहत हुई हैं सुभासपा ने ऐतिहासिक संदर्भ देते हुए बताया कि सन् 1034 में महाराजा सुहेलदेव ने विदेशी आक्रांता सैय्यद सालार मसूद गाजी को परास्त कर भारत की संस्कृति और परंपरा की रक्षा की थी ऐसे महानायक को अपमानित करना निंदनीय और असहनीय है । सुभासपा नेताओं ने शौकत अली के बयान को विदेशी मानसिकता की गुलामी का प्रतीक बताया उन्होंने कहा कि एआईएमआएम जैसी पार्टियां देश के महापुरुषों का अपमान कर आक्रांताओं का महिमा मंडन करना चाहती हैं। बता दें कि पार्टी ने इस तरह के बयानों को सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने और राष्ट्र की अस्मिता पर आघात करने वाला करार दिया है पार्टी ने मांग की है कि शौकत अली तत्काल सार्वजनिक रूप से माफी मांगें और अपना बयान वापस लें इसके साथ ही राज्य सरकार से इस मामले की गहन जांचकर दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने की अपील की गई । सुभासपा ने चेतावनी दी है कि भविष्य में महाराजा सुहेलदेव के सम्मान से किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा नेताओं ने स्पष्ट किया कि महाराजा सुहेलदेव राजभर की छवि को कोई धूमिल नहीं कर सकता उनके बलिदान व त्याग को भारत की अस्मिता का प्रतीक बताया और कहा गया कि वे पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत बने रहेंगे ।
