ग्रामीणों में चोरों का दहशत विछिप्त व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

 ग्रामीणों में चोरों का दहशत विछिप्त व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले


अभी तक ब्यूरो चीफ बस्ती चन्द्रकान्त पाण्डेय 


कुदरहा बस्ती । जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत स्थित मसोढवा गांव में  ग्रामीणों ने गन्ने के खेत में छिपे व्यक्त को पकड़कर चौकी प्रभारी कुदरहा को सौप दिया । गांव के निवासी लालू यादव ने बताया कि घर के पास तालाब है


 उसके दूसरे छोर से ताक झाक कर रहा था कुछ लोगो की निगाह पड़ी तो शोर मचाया जब लोग उसके पास जाने लगे तो वह गांव के दक्षिण गन्ने के खेत मे जाकर छिप गया काफी ढूढने के बाद वह नाले में भरे पानी में बैठा मिला सिर्फ उसका सर दिख रहा था गांव के लोग नाले को घेर कर उसे बाहर निकाले और पूछताछ शुरु किए लेकिन वह अपना पता नही बता पा रहा था सिर्फ उई जनपद बता पा रहा था । गांव के लोगों ने चौकी इंचार्ज महेश शर्मा को बताया। टीम के साथ पहुंच कर संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया और तलाशी के दौरान जेब में घास भरा था और पूछने पर वह कुछ नही बता पा रहा था सिर्फ उई का नाम ले रहा था कुर्ता और पायजामा पहने हुआ था ग्रामीण कई दिनों से चोरी की घटना से चौकन्ना है और गांव में पहरा दे रहे है चौकी प्रभारी कुदरहा महेश शर्मा ने बताया कि वह मांसिक रुप से विक्षिप्त था इसके पहले भी वह लालगंज चौकी क्षेत्र में भी मिला था जिसे छोड़ दिया गया था किन्तु आज इसे जिले से बाहर भेज दिया गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post