दबंगों ने पांच लाख की मांगी रंगदारी जान से मारने की दी धमकी

दबंगों ने पांच लाख की मांगी रंगदारी जान से मारने की दी धमकी

/संवाददाता /- रोहित कुमार 


बाराबंकी। नवाबगंज थाना क्षेत्र के पीरबटावन मोहल्ला में शनिवार को दबंगों द्वारा एक महिला से लाखों की रंगदारी माँगने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर मामला सामने आया है।


मारूतीपुरम निवासी पीड़िता - निशा गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि खेत की - चारदीवारी (बाउंड्रीवाल) निर्माण कार्य दौरान दबंग रहमत अली उर्फ पप्पू ने पाँच लाख रुपये की रंगदारी की माँग की। धमकाया कि यदि माँगी गई रकम नहीं दी गई, तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे। महिला का कहना है कि अचानक हुए इस हमले से परिवार में दहशत फैल गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची, - लेकिन तब तक दबंग धमकियाँ देते हुए भाग निकले। पीड़तिा ने अपने शिकायती

पत्र में यह भी बताया कि आरोपियों ने कुछ समय पहले उसके देवर के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी थी। अब वे पुनः अवैध वसूली की नीयत से सक्रिय हैं। निशा गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि उसके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए और दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि दोबारा इस तरह की घटना न हो। स्थानीय लोगों में भी इस प्रकरण को लेकर रोष है और लोग प्रशासन से तत्काल कड़ी कार्रवाई की अपेक्षा कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post