भाईचारे के संदेश के साथ निकली हजारों बाइकें, भीम आर्मी ने भरी हुंकार
/संवाददाता बबलू सिंह
बाराबंकी। फतेहपुर तहसील मुख्यालय पर रविवार को भीम आर्मी भारत एकता मिशन की ओर से विशाल बाइक रैली निकाली गई। जिला संरक्षक एडवोकेट शिव बरन सिंह, संयोजक सुभाष चंद्र रावत और प्रभारी हरिनंदन सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस रैली में हजारों युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
सुबह उजड़वारा पूर्व से रवाना हुई बाइक रैली कई गांवों और कस्बों से गुजरते हुए फतेहपुर पटेल तिराहा व आंबेडकर पार्क पचघरा पहुंची और शाम को इसरौली में संपन्न हुई। मार्ग में जगह-जगह स्वागत कर लोगों ने कार्यक्रम को खास बना दिया। युवाओं ने नारे लगाते हुए संविधानिक अधिकारों और सामाजिक भाईचारे का संदेश दिया।रैली के दौरान पूरा इलाका उत्साह और जोश से गूंज उठा। इस मौके पर जिला महासचिव विपिन बहुजन, सह संयोजक धर्मेंद्र कुमार, स्टूडेंट फेडरेशन जिलाध्यक्ष श्वभ देशमुख, सचिव राम मिलन, मीडिया प्रभारी हरिकेश रावण सहित अजीत, मनीष, संदीप व अन्य कार्यकर्ता संजू
