पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल

पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल


/संवाददाता पंकज कुमार यादव/


फतेहपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि महिला समेत दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, सीतापुर जनपद के रामपुर कला थाना क्षेत्र ककरहिया गांव निवासी संदीप कुमार (30) अपनी पत्नी रीमा देवी (28) और साथी कमलेश कुमार (30) के साथ फतेहपुर के मोहल्ला पचघरा स्थित रिश्तेदारी से लौट रहे थे।


इसी दौरान शेखनपुर-खैरा गांव मोड़ के पास सामने से आई पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में कमलेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि संदीप और रीमा गंभीर रूप से घायल हो गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post