सरकारी समिति रसूलाबाद के सचिव पर लगे गंभीर आरोप जांच का विषय

 *सरकारी समिति रसूलाबाद के सचिव पर लगे गंभीर आरोप जांच का विषय*


*किसान रोड पर प्रशासन बना मोन यह है योगीराज की सरकार*



*टीवी इंडिया न्यूज़ संवाददाता तौहीद आलम क्राइम रिपोर्टर बहराइच*



बहराइच के कैसरगंज में साधन सरकारी समिति रसूलाबाद के सचिव पर किसने ने अधिक दाम पर खाद बेचने का आरोप लगाया है किसानों के अनुसार सचिव यूरिया को सरकारी दर 267 रूपया की जगह 270 -280- रुपए में बेंच रहे हैं साथ ही डीएपी खाद को 1250 रुपए की बजाय 1370 रुपए में बेच रहे हैं

किसानों ने पत्रकार से वार्ता में बताया कि इस मामले की शिकायत कई बार तहसील और जिला स्तर पर की गई है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई उन्होंने यह भी आरोप लगाया की सचिव उनके साथ अभद्र व्यवहार करता है !


भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष राम छवि यादव अपने 4 सितंबर 2025 को उप निबंधक सहकारिता समिति बहराइच को नोटिस भेजो है नोटिस में कहा गया कि यदि जांच कर सचिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो किसान यूनियन हाईवे जाम करेगी! 


किसानों ने सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए अपनी समस्या बताई है वीडियो जिला कृषि अधिकारी और उप निबंधक सहकारिता समिति बहराइच को भेजा गया है निबंधक ने जांच कराकर कार्यवाही करने का  आश्वासन दिया है !

राजेश यादव विनोद यादव और प्रवीण कुमार मिश्रा सहित किसानों ने उपजिलाअधिकारी से मांग की है भ्रष्ट सचिव पर मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा जाए यह  किसान की मांग

Post a Comment

Previous Post Next Post