नवयुवक की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने लगाया धमकी व उत्पीड़न का आरोप, कार्रवाई की मांग

 नवयुवक की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने लगाया धमकी व उत्पीड़न का आरोप, कार्रवाई की मांग।

रिपोर्ट/- कमल किशोर तिवारी 

धौरहरा (खीरी), 4 सितंबर 2025:

धौरहरा थाना क्षेत्र से एक दुखद और चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां एक युवक कुलदीप की मौत को लेकर परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायतकर्ता बबलू ने वरिष्ठ फील्ड अधिकारी को दिए गए एक लिखित पत्र में दावा किया है कि उसके भाई कुलदीप ने मुरली नामक व्यक्ति और कथित रूप से पुलिस की धमकियों व मानसिक उत्पीड़न के चलते आत्महत्या कर ली।



परिजनों के अनुसार, कुलदीप पर मुरली की बेटी रेखा के साथ भागने का आरोप था, जबकि दोनों के बीच विवाह की सहमति पहले ही बन चुकी थी। कुलदीप ने इस विवाह के संबंध में मुरली को पैसे भी दिए थे। इसके बावजूद उसे लगातार धमकियां मिल रही थीं, जिनमें एक कॉल एक पुलिस अधिकारी का बताया गया।


30 अगस्त को कुलदीप अचानक लापता हो गया और 1 सितंबर को उसका शव एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया। इस घटना के बाद मृतक के भाई बबलू ने पुलिस प्रशासन से जांच और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।


स्थानीय प्रशासन द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी या आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।


सम्बंधित विभाग से उचित जांच और न्यायिक कार्रवाई की मांग की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post