मां की ममता कहां चली गई बच्ची के लिए भगवान बने एसपी

 *मां की ममता कहां चली गई बच्ची  के लिए भगवान बने एसपी*


*अभी तक न्यूज़ संवाददाता तौहीद आलम*

जनपद शाहजहांपुर 

मिट्टी में दबी नवजात को बचाया, एसपी ने अस्पताल पहुँचकर लिया हालचाल




शाहजहाँपुर में थाना जैतीपुर क्षेत्र के गोहापुर पुल से भुढ़िया जाने वाले मार्ग पर दिनांक 14/09/2025 की सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। नदी किनारे पेड़ों के पास मिट्टी में दबी हुई एक नवजात बालिका मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए बच्ची को सकुशल मिट्टी से बाहर निकाल लिया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल शाहजहाँपुर में भर्ती कराया गया, जहाँ डॉक्टरों की टीम लगातार उसकी देखभाल कर रही है। आज दिनांक 16/09/2025 को पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और अपर पुलिस अधीक्षक नगर जिला अस्पताल पहुँचे। अधिकारियों ने बच्ची की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया और चिकित्सकों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। शिशु के उपचार और आगे की देखभाल को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए गए।वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि नवजात की सुरक्षा और पालन-पोषण सर्वोच्च प्राथमिकता पर है। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की संयुक्त देखरेख में बच्ची को हर संभव सहयोग और संरक्षण दिया जा रहा है। इसके साथ ही, बाल कल्याण समिति (CWC) और महिला एवं बाल विकास विभाग से समन्वय स्थापित कर शिशु को सुरक्षित भविष्य देने की कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post