विधायक सपा के नेता शमशेर बहादुर बाढ़ ग्रस्त गांवों का दौरा किया
रिपोर्ट/- माधव राम
बुधवार सपा नेता बाढ़ ग्रसित गांव मंदूरा पहुंचे और सरकार द्वारा बाढ़ पीडितों की सहायता न के बराबर बताया
पूर्व विधायक ने बताया कि पूरा गांव जलमग्न है, हर घर डूबा है, आवागमन का कोई प्रबंध नही है । अगर पांच सौ मीटर सड़क बन गई होती तो आवागमन सुगम हो जाता ।
सरकारी इमदाद किसी भी प्रकार की गांव नही पहुंची, स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है ।
अधिकारी कर्मचारी मंत्री जी के हवाई दौरे मे व्यस्त है । नब्बे प्रतिशत चूल्हे पानी में डूबे है । पशुओं के लिए बहुत बड़ी समस्या है
भ्रमण में बृजेन्द्र भार्गव, अशोक लोधी, जय प्रकाश यादव, मिथलेश मौर्य,अस्मित लोधी, शिवप्रसाद लोधी, स्वराज भार्गव,त्रिजुगी नारायण विश्वकर्मा, उदय भार्गव, सादिक़, शराफ़त अली, उत्तम निषाद, ठाकुर खड़क सिंह, जसकरण जायसवाल, छेड़ू निषाद, हरद्वारी लाल यादव, सलमान खान मौजूद रहे ।


