सीमा सशस्त्र बल द्वारा एक पिकअप 50 बोरी यूरिया खाद किया गया जप्त।

 सीमा सशस्त्र बल द्वारा एक पिकअप 50 बोरी यूरिया खाद किया गया जप्त।


बॉर्डर एरिया लौकाही 


मिहिपुरवा/बहराइच


रिपोर्ट अरुण कुमार सिंह


59 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा 50 बोरी यूरिया खाद, 01 बोलेरो पिकअप के साथ तीन तस्कर सहित जब्त सामग्री कस्टम कार्यालय, मिहिपुरवा को सुपुर्द किया गया l




लौकाही, 09 सितम्बर 2025 को 59 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, नानपारा के सहायक उप निरीक्षक श्री जडेजा सुर सिंह के नेतृत्व में समवाय लौकाही से गश्ती दल ने आज सीमा स्तंभ संख्या 667/6 के निकट संदिग्ध गतिविधियों पर कार्रवाई की। गश्त के दौरान, भारत से नेपाल की ओर सामान ले जाते हुए एक बोलेरो पिकअप वाहन को रोका गया।

जांच में वाहन से 50 बोरी यूरिया खाद साथ के तीन तस्कर सहित बरामद की गई। जब्त किए गए बोलेरो पिकअप एवं खाद को आवश्यक कागजी कार्यवाही पूर्ण करने के उपरांत कस्टम कार्यालय, मिहिपुरवा को सौंप दिया गया। जिला कस्टम कार्यालय की टीम ने आगे की विधिक कार्यवाही हेतु उक्त सामान अपने कब्जे में ले लिया |

यह कार्रवाई सीमा पर तस्करी की गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाए रखने और उन्हें रोकने की दिशा में 59वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है।

Post a Comment

Previous Post Next Post