संदिग्ध परिस्थितियों में सरयू नहर में लाश मिलने से मचा हडकम्प। परिजनो का रो रो कर बुरा हाल

 संदिग्ध परिस्थितियों में सरयू नहर में लाश मिलने से मचा हडकम्प। परिजनो का रो रो कर बुरा हाल


Tv Indian News BRH 

विनोद श्रीवास्तव 


घर से बाजार के लिए निकले युवक की लाश सरयू नहर में उतराती दिखाई देने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई ।



सूचना पाकर खैरीघाट पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर नहर से लाश निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ज्ञात हो शिवपुर मुख्यालय के पूरब सरयू नहर है सोमवार को दोपहर में एक युवक की लाश उतराती दिखाई दी यह खबर जंगल की आग की तरफ़ फैल गई। सूचना पर खैरीघाट के उप निरीक्षक राम प्रवेश यादव पुलिस बल के व फोरेसिक टीम के साथ मौके पर पहुच कर लाश को नहर से निकलवाया गया।लाश की पहचान कराई गई युवक की पहचान खैरीघाट थाने के बसंतापुर के मजरा छीटन पुरवा गांव के निवासी रामू पुत्र बुधराम उम्र लगभग 20 वर्ष के रुप में हुई।पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पी यम के लिए भेज दिया गया। मृतक के पिता ने बताया कि रामू सुबह घरेलू सामान लेने बाजार गया हुआ था, मृतक दो भाइयों मे सबसे बडा था, छोटा भाई विकलांग है व तीन बहने है।

Post a Comment

Previous Post Next Post