बहराइच फखरपुर: राम संवारे यादव उर्फ ननकू की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई हत्या प्रकरण में यादव समाज संगठन पहुंचा पीड़ित परिवार से मिलने
टी वी इंडियन न्यूज/अभी तक न्यूज़ संवाददाता तौहीद आलम कैसरगंज
कैसरगंज बहराइच के यादव समाज संगठन के लोग मृतक राम संवारे यादव उर्फ ननकू के घर शिवराजपुर/बंभौरा, फखरपुर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट कर आर्थिक सहायता की है फिर पीड़ित परिवार से बात की तो पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि इस मामले में पुलिस न्याय नहीं कर रही है लीपापोती कर रही है जबकि मामला हत्या का है । फिर यादव समाज संगठन के लोग थाना प्रभारी फखरपुर से मुलाकात कर उनसे इस विषय पर बात की थाना प्रभारी फखरपुर ने बताया कि एक आरोपी को जेल भेज दिया गया है दूसरा जो नामजद है उसकी जांच हो रही है आरोपी पाए जाने पर उसे भी जेल भेज दिया जाएगा।
पीड़ित परिवार से बात किया गया तो राम संवारे यादव उर्फ ननकू की पत्नी ने बताया कि पुलिस जोर जबरदस्ती कर बहला फुसलाकर मामले को खत्म कराना चाह रही है पूरा थाना बिका हुआ है जब हम लोग अकेले में होते हैं तो पुलिस कुछ और बात करती है जब ज्यादा लोगों के साथ बात करते हैं या आप लोग बात करते हैं तो पुलिस नरमी से बात करती है। पुलिस पूरी तरह बिकी हुई है। पीड़ित परिवार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है।
फिर आगे मृतक राम संवारे यादव उर्फ ननकू की पत्नी से बात करने पर यादव समाज संगठन के लोगों ने कहा कि आप चिंता न करें हम सभी इस संबंध में कप्तान साहब से मिलकर बात करेंगे और आरोपियों के खिलाफ सुसंगठित धाराओं में मुकदमा लिखाकर सजा दिलाकर न्याय दिलाएंगे।
इस कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य पेशकार यादव, समाजसेवी मुलायम सिंह यदुवंश, विनोद यादव, अमरदीप यादव,दुलारे यादव शिवा,डॉ. दुर्गेश यादव. पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी धनीराम यादव, पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी राजित राम यादव,विशाल यादव शिवनाथ यादव अशोक यादव मयंकर यादव राकेश यादव राजेश यादव राजेंद्र यादव विष्णु यादव सोनू यादव आशीष यादव डॉक्टर परमेश यादव सर्वेश यादव त्रिवेणी यादव पंकज यादव सोनू यादव रमेश यादव रामनिवास यादव राकेश यादव शिवपूजन यादव, मिथुन यादव, मंगल यादव, राममोहन यादव, पंकज यादव मोहित यादव बालक राम आदि सैकड़ो यादव समाज के लोग उपस्थित रहे।
