कैसरगंज में चोरों का आतंक, पुलिस नाकाम,थाना प्रभारी से नहीं संभल रहा थाना

कैसरगंज में चोरों का आतंक, पुलिस नाकाम,थाना प्रभारी से नहीं संभल रहा थाना

संवाददाता तौहीद आलम कैसरगंज बहराइच

बहराइच। थाना कैसरगंज क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस की नाकामी लगातार उजागर हो रही है। ताजा मामला ग्राम देवलखा, मजरा अब्दुल्ला बेहड़ का है, जहां बीती बुधवार रात चोरों ने मकान की दीवार काटकर लाखों का सामान पार कर दिया।




जानकारी के अनुसार, अनंतराम पुत्र परमेश्वर के मकान में पीछे की दीवार काटकर चोर घुसे और घर के बक्से को बाहर ले गए। उसमें से 10,000 नगद, सोने की नथुनी, झुमकी, मटर माला और चांदी की करधनी व पायल सहित लगभग दो लाख रुपये का माल चोरी कर ले गए।


घटना के समय घर के मुखिया काम के सिलसिले में बाहर थे और अन्य परिजन भी रिश्तेदारी में गए हुए थे। शेष लोग घर के बाहर आंगन में सो रहे थे। सुबह जब लोग जागे तो सामान बिखरा पड़ा मिला और चोरी का पता चला।


लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाएं


यह चोरी कोई पहली घटना नहीं है। हाल ही में तख्ता, कूड़ोनी के कोठार पुरवा, कडसर, बिटोरा प्राथमिक विद्यालय सहित कई स्थानों पर चोरी हो चुकी है। ग्रामीणों का आरोप है कि कैसरगंज पुलिस सिर्फ घटनास्थल पर पहुंचकर औपचारिक जांच करती है और जल्द खुलासे का आश्वासन देकर लौट जाती है, लेकिन आज तक किसी भी चोरी का पर्दाफाश नहीं हो सका।


जिम्मेदारी से भाग रही पुलिस


ग्रामीणों का कहना है कि थाना प्रभारी और पुलिस की लापरवाही के कारण चोर बेखौफ हो गए हैं। चोरी की घटनाओं ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है और जनता पूरी तरह असुरक्षित महसूस कर रही है।


प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग


ग्रामीणों और पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि  शीघ्र ही उचित कार्यवाही करके चोरियों पर अंकुश लगाएं।

Post a Comment

Previous Post Next Post