धौरहरा थाने में समाधान दिवस का आयोजन, शिकायतों के प्रभावी निपटारे को लेकर कोतवाल सुरेश मिश्रा ने दिए कड़े निर्देश

 धौरहरा थाने में समाधान दिवस का आयोजन, शिकायतों के प्रभावी निपटारे को लेकर कोतवाल सुरेश मिश्रा ने दिए कड़े निर्देश

रिपोर्ट/- कमल किशोर तिवारी 

धौरहरा23 अगस्त 2025 (शनिवार):

थाना धौरहरा में आज समाधान दिवस का सफल आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता कोतवाल सुरेश मिश्रा ने की। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रवासियों से प्राप्त विभिन्न प्रकार की शिकायतों को गंभीरता से सुना गया और उनके शीघ्र व गुणवत्तापूर्ण समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।



कोतवाल मिश्रा ने अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में निर्देशित किया कि प्रत्येक शिकायत को प्राथमिकता के आधार पर देखा जाए और उसका निस्तारण तय मानकों एवं समयसीमा के भीतर निष्पक्षता से किया जाए। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस का मूल उद्देश्य जनता को न्याय दिलाना और प्रशासनिक जवाबदेही को मजबूत करना है।


इस अवसर पर भूमि विवाद, रास्ते के झगड़े, पारिवारिक कलह, सरकारी योजनाओं से जुड़ी समस्याओं सहित कई मामलों में शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें से कुछ मामलों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया, जबकि अन्य मामलों को त्वरित जांच के लिए संबंधित विभागों को सौंपा गया।


कार्यक्रम में स्थानीय ग्राम प्रधान, सामाजिक कार्यकर्ता, अधिवक्ता और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे। कोतवाल ने सभी से पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील की और भरोसा दिलाया कि जनता की हर जायज शिकायत पर पूरी संजीदगी के साथ कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post