लापरवाह सफाई कर्मी की बदौलत बदहाल हुई सफाई व्यवस्था

*लापरवाह सफाई कर्मी की बदौलत बदहाल हुई सफाई व्यवस्था*


संवाददाता निजामुद्दीन पत्रकार देवा शरीफ


 सरकार जहां स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सफाई व्यवस्था पर विशेष धन खर्च कर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगी हुई है वहीं जिले के कुछ सफाई कर्मी सरकार की इस योजना को ठेंगा दिखा रहे हैं और तनख्वाह के नाम पर सरकार से मोटी रकम उठा रहे हैं



ऐसा ही ताज़ा मामला बाराबंकी के देवां ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत टेरा खुर्द में सफाई व्यवस्था से जुड़ा है


 जहां सामुदायिक शौचालय से लेकर गांव की साफ सफाई की व्यवस्था पूरी तरीके से चरमराई हुई है सामुदायिक शौचालय में मूलभूत व्यवस्थाएं नहीं है

 जिसे ग्रामीण को काफी परेशानी हो रही है


 वही ग्राम पंचायत  टेरा खुर्द में तैनात सफाई कर्मी शंभू नाथ सफाई करने नहीं जाते हैं जिनकी शिकायत  ग्रामीणों ने प्रधान से पहले भी कई बार कर चुके हैं

ग्रामीण राम भरोसे खगाई पुरवा निवासी टेरा खुर्द पोखयी लाल, भूपेंद्र सिंह, आदि लोगों ने बताया सफाई कर्मी काफी दबंग व्यक्ति है तथा उसकी महिला श्रीमती फूलमती वर्तमान प्रधान देव कालिया विकासखण्ड देवा की प्रधान है और शंभू नाथ प्रधान प्रतिनिधि भी है जो हमारे ग्राम सभा में कभी साफ सफाई का काम करने नहीं आता है बल्कि कभी कभार निजी लोगों को सफाई कराने के लिए दिहाड़ी मजदूरी पर लेकर आता है वहीं इस मामले में टेरा खुर्द निवासी गुड्डू ने बताया आज तक हमारे गांव में सफाई कर्मी नहीं आया है खुद से ही नालियों की सफाई करना पड़ रहा है गांव में जगह-जगह पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं 

 मामले की गंभीरता को देखते हुए

 एडीओ पंचायत देवां कुंवर स्वरूप नें कार्रवाई करते हुए सफाई कर्मी शंभू नाथ के एक माह का वेतन रोकने तथा 3 दिन में स्पष्टीकरण देने के आदेश जारी किए है

Post a Comment

Previous Post Next Post