कृषक समाज इंटर कॉलेज गोला में जनपद स्तरीय बास्केटबाल के तीनों वर्गों अंडर-14 , अंडर-17 और अंडर-19 में बालक तथा बालिका वर्ग की प्रतियोगिताएं संपन्न हुई।
रिपोर्ट/- कमल किशोर तिवारी
प्रतियोगिता का उद्घाटन .कॉलेज प्रबंधक एवं पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा तथा प्रधानाचार्य अनन्त प्रकाश सरोज ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करके किया । अंडर-17 बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में कृषक समाज इंटर कॉलेज गोला की टीम ने सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज लखीमपुर को 24-0 से हराया
तथा अंडर-19 बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में कृषक समाज इंटर कॉलेज गोला की टीम ने सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज लखीमपुर को 32-08 से हराया । इस अवसर पर कृषक समाज की बालिकाओं के मध्य शो मैच भी खेला गया । सभी मैचों में अंपायरिंग कदीर अहमद और मकसूद अली ने की । स्कोरर सरोज वर्मा तथा टाइम कीपर का दायित्व कपिल वर्मा ने निभाया । सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज लखीमपुर के कोच मैनेजर रमेश चन्द्र गुप्ता तथा कृषक समाज इंटर कॉलेज गोला की टीम के कोच व मैनेजर सुमित यादव उपस्थित रहे । क्रीड़ा प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया विजेता खिलाडीअब जनपद खीरी की ओर से मण्डल स्तर की प्रतियोगिता में लखनऊ में प्रतिभाग करेंगे ।
मैच के दौरान खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु प्रबन्ध समिति के उपाध्यक्ष नरायन लाल वर्मा वरिष्ठ प्रवक्ता लखपति भारती, डॉ अनिल कुमार , अशोक कुमार वर्मा , ओम प्रकाश यादव , अरविंद यादव खेल शिक्षिका रागिनी , मनीषा भारती सहित सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे ।
