शावक सहित दिखा तेंदुआ, दो बंदरों को बनाया निवाला,इलाके में दहशत

 शावक सहित दिखा तेंदुआ, दो बंदरों को बनाया निवाला,इलाके में दहशत 


शिवपुर/बहराइच-

रिपोर्ट/- आर एन तिवारी


जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र के गोकुलपुर में शनिवार सुबह ग्रामीणों को शावक सहित तेंदुआ चहलकदमी करते हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया। 



ग्रामीणों ने सूचना वन विभाग को दी। मौके पर वन दारोगा बृजेश वर्मा, वन रक्षक देवीशरण मिश्रा, वाचर लल्लन टीम के साथ पहुंचे। कॉम्बिंग के साथ पगचिह्न का अवलोकन कर इलाके में पटाखे फोड़े। प्रत्यक्षदर्शी मुरली और वासुदेव ने बताया कि शुक्रवार को हम सभी भैंस चरा रहे थे। इसी दरमियान बंदर को जबड़े में दबोचकर जाता हुआ तेंदुआ दिखाई दिया। साथ में उसके दो शावक भी थे। शनिवार सुबह भी स्थानीय लोगों को तेंदुआ और दो शावक चहलकदमी करते हुए दिखाई दिया। स्थानीय लोगों ने हाका लगाया तभी पास के झाड़ीनुमा जंगल में घुस गया। गांव निवासी राधेश्याम, जिमींदार, राजेश, मंशाराम आदि लोगों ने चिंता व्यक्त करते हुए जल्द पकड़वाने की मांग की। वन क्षेत्राधिकारी पीयूष गुप्ता ने बताया कि टीम को मौके पर भेजकर पगचिह्नों का अवलोकन किया गया है। पटाखा आदि फोड़कर पास के बघौली जंगल में वापस भेजने का प्रयास किया जा रहा है।।

Post a Comment

Previous Post Next Post