बाराबंकी में यूरिया की किल्लतः सहकारी समितियों पर लंबी कतारें, सपा ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

 बाराबंकी में यूरिया की किल्लतः सहकारी समितियों पर लंबी कतारें, सपा ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

संवाददाता/- बलराम

बाराबंकी में खाद की किल्लत को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।



बाराबंकी जिले में यूरिया खाद की कमी से किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसान सहकारी समितियों पर लंबी कतारों में खड़े हैं। कई किसान धूप और बारिश में खड़े रहने के बाद भी खाली हाथ लौट रहे हैं समाजवादी पार्टी ने शनिवार को इस मुद्दे पर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। एमएलसी राजेश यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।सिरौलीगौसपुर और सदर विधानसभा क्षेत्र सहित जिले के अधिकांश इलाकों में किसान यूरिया की कमी से जूझ रहे हैं। एमएलसी राजेश यादव ने कहा कि सरकार किसानों को समय पर खाद उपलब्ध नहीं करा पा रही है। किसान बिना खाए-पिए लाइनों में खड़े हो रहे हैं।

सपा नेताओं ने जिले की सभी सहकारी समितियों और निजी दुकानों पर पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद की मांग की है। उन्होंने किसानों के लिए पारदर्शी वितरण व्यवस्था बनाने की मांग की है। साथ ही समय पर खाद उपलब्ध कराने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग रखी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post