जहरीली शराब बनाने की फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़,800 किलो लहन,150 किलो गुड,30 लीटर शराब बरामद

 जहरीली शराब बनाने की फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़,800 किलो लहन,150 किलो गुड,30 लीटर शराब बरामद 


शिवपुर/बहराइच-

रिपोर्ट/- आर एन तिवारी


जिले के कोतवाली नानपारा व ब्लाक शिवपुर क्षेत्र में आबकारी विभाग ने जहरीली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है


आबकारी निरीक्षक विमल मोहन वर्मा क्षेत्र नानपारा द्वारा मय फोर्स आबकारी सिपाही राजेश सिंह, राम यश कनौजिया , कमलेश कुमार द्वारा तहसील नानपारा क्षेत्र के जगदीश नगर में गांव के निकट बघौली के जंगल के किनारे स्थित नाले के समीप अवैध शराब बनाने के अड्डों को चिह्नित करके शराब बनाने के अड्डों पर दबिश दी। जहां पर शराब बनाने के उपकरण बरामद तथा लहन लगभग 800 किलोग्राम एवं लहन बनाने में प्रयुक्त गुड़ लगभग 150 किलोग्राम को नष्ट किया। एवं बरामद शराब लगभग 30 लीटर को कब्जे में लिया गया व आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में एक अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही शुरू की।

Post a Comment

Previous Post Next Post