घायल अवस्था में मिले गौ वंश
रिपोर्ट/- कमल किशोर तिवारी
नगर पंचायत धौरहरा सरोजिनी नगर में एक नंदी महाराज 8 दिन पूर्व में घायल अवस्था में दिखे थे सूचना मिलने पर गौ रक्षक शिवम पांडे अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर धौरहरा पशुपालन विभाग नगर प्रशासन व धौरहरा पुलिस प्रशासन को सूचना प्रदान की जिससे मौके पर सभी टीमें पहुंची पशु मित्र दीपक यादव तेजी हंसराम के द्वारा घायल नंदी महाराज के टांके लगाकर प्राथमिक उपचार किया गया फिर आज दिनांक 12 .8.2025 को नंदी महाराज की स्थिति फिर से बिगड़ी सूचना मिलने पर गौ रक्षक टीम मौके पर पहुंचकर धौरहरा पशु चिकित्सक डॉक्टर राकेश वर्मा को सूचना दी सूचना देने के 30 मिनट बाद पशु मित्र दीपक यादव मौके पर पहुंचकर एक एवरमेक्टीन इंजेक्शन लगाकर अपनी फॉर्मेलिटी पूरी कर चले गए
उसके 2 घंटे बाद सूचना प्राप्त हुई की घायल नंदी महाराज एक तालाब में गिर गए हैं और डूब रहे हैं सूचना मिलने पर गौ रक्षक टीम फिर से मौके पर पहुंची और नगर पंचायत धौरहरा अधिशासी अधिकारी गौरव सिंह हवलदार राजेश अवस्थी व मोनू मिश्रा को सूचना प्रदान की जिससे सभी लोग मौके पर संसाधन व कर्मचारियों के साथ पहुंचे और तालाब में फंसे नंदी महाराज को सफलतापूर्वक रेस्क्यू करके नगर पंचायत धौरहरा गौशाला में संरक्षित करवाया गया फिर गौरक्षकों ने पशु चिकित्सक डॉ राकेश वर्मा को इस मामले की जानकारी दी और दोबारा इलाज करने के लिए कहा तब जाके गौ रक्षकों की मौजूदगी में घायल नंदी महाराज का प्राथमिक इलाज सही तरीके से किया गया अभी तक तो केवल फॉर्मेलिटी पूरी की जा रही थी यह लापरवाही पशुपालन विभाग की लगातार गौवंशों के लिए मौत का कारण बन रही है मौके पर उपस्थित कार्यकर्ता व आम जनमानस गौ रक्षक शिवम पांडे गौ सेवक शिवा पांडे गौ सेवक धर्मेंद्र साहू गौ सेवक राहुल गिरी बिलाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे
