युवक ने शादी से किया इन्कार तो युवती ने फंदा लगाकर दे दीं जान
रिपोर्ट/- कमल किशोर तिवारी
पढुआ थाना क्षेत्र के गांव परमोधापुर का मामला, मां ने लगाया आरोप
निघासन खीरी। पढ़ुआ थाना क्षेत्र के गांव परमोधापुर में सोमवार को प्रेम प्रसंग के चलते 18 वर्षीय युवती ने फंंदे
से लटक कर आत्महत्या कर ली आरोप है कि गांव के ही एक युवक ने शादी से इन्कार कर दिया। इससे क्षुब्ध होकर उसने यह कदम उठाया।
रामप्रसाद मौर्य की छोटी बेटी काजल सोमवार दोपहर घर के
कमरें में फदें से लटक कर जान देदी।घटना के वक्त युवती के पिता खेत में थे और मां सुनीता देवी प्राथमिक विद्यालय में खाना बनाती हैं। युवती के पिता खेत में काम कर रहा था खेत से लौटे पिता ने बेटी को फंदे से लटकता दिखा तो चीख पुकार मच गई। परिजनों ने तुरंत उसे नीचे उतारा,लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी ।
बेटी की मौत के बाद रोती बिलखती मां का रो रो कर बुरा हाल सूचना पर पहुचे थाना प्रभारी विवेक कुमार उपाध्याय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतका की मां ने गांव के ही एक युवक पर आरोप लगाता है कि प्रेम प्रसंग के बाद उसने शादी से इन्कार कर दिया। इससे बेटी ने आत्महत्या कर ली है।
थाना प्रभारी ने बताया कि परिवार की तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
