तत्र मंत्र जादू टोना में चली गईं लड़की की जान
जिला बहराइच, तहसील नानपारा, थाना मोतीपुर के ग्राम पंचायत महेशपुर के गांव लुहारन पुरवा में घटित घटना ने सबको चौका दिया
रिपोर्ट/- विनय कुमार सिंह
दरअसल मामला यह है कि बुधवार रात को तंत्र मंत्र साधना के लिए महगूं पुत्र राधे पुत्र झगरू ने पूजा कराई जिसका प्रसाद मैना पुत्री रामनिवास को खिला दिया गया जिसके बाद उसके शरीर मे अनियमित गतिविधि शुरू हो गई वो चिल्लाने लगी
कि महगूँ ने प्रसाद खिलाया था अब मै तुम्हरे प्राण लेकर ही जाऊंगा और इसके बाद उस लड़की की 8 बजे सुबह दिन रविवार 31/08/2025 को मृत्यु हो जाती है इसके घर वालो ने पुलिस को सूचना दीमौके पर पहुंचे so आनंद कुमार कनौजिया के निरीक्षण कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए बहराइच भेज दिया है
