नानपारा बायपास राजेश ढाबा पर किया जाता है डीज़ल, पेट्रोल चोरी का कार्य

 *नानपारा बायपास राजेश ढाबा पर किया जाता है डीज़ल, पेट्रोल चोरी का कार्य*


*दो पार्टनर चला रहे हैं यह अवैध धंधा*

रिपोर्ट/- मोहब्बत अली 

*बंद पड़ा ढाबा प्रधान प्रतिनिधि का बताया जा रहा है*


*नानपारा बहराइच*


*नानपारा में एक अनोखे कारोबार का खुलासा आज हम यहां कर रहे हैं जी हां इंसान अवैध धंधे के नए नए तरीके ईजाद कर लेता है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारत से जो टैंकर पेट्रोल, डीजल भरकर पड़ोसी देश नेपाल को जाती है


 उन टैंकरों से पेट्रोल डीजल चोरी से निकालने का काम नानपारा में बायपास पर बंद पड़े राजेश ढाबा पर चल रहा है सूत्रों के अनुसार यह बंद पड़ा ढाबा एक ग्राम प्रधान प्रतिनिधि का है यहां पर अगय्या निवासी इनायत अली और ग्राम माघी निवासी मुल्ला पार्टनर शिप में पेट्रोल डीजल टैंकरों से निकलवाते हैं लोगों के अनुसार यह अवैध कारोबार देर रात शुरू होता है और पूरी रात चलता रहता है टैंकर आते रहते हैं और पेट्रोल डीजल निकलवाते रहते हैं टैंकरों के ड्राइवर आधे रेट पर अपने टैंकर से तेल चोरी से निकलवाने का काम करते हैं इनायत और मुल्ला कई वर्षों से यह अवैध कारोबार करते हुए चले आ रहे हैं इनायत अगय्या में गोदाम बनाकर यह चोरी से निकाले गए डीजल पेट्रोल को बिक्री करने का काम करता है और मुल्ला अपने घर माघी मे इसको बिक्री करने का काम करता है जानकारी के अनुसार डायल 112 और लोकल पुलिस की सरपरस्ती में यह अवैध काला कारोबार यहां पर चल रहा है अब देखना यह होगा कि खबर प्रकाशित होने के बाद इस पर कोई कार्यवाही होती है कि नहीं*

Post a Comment

Previous Post Next Post