प्रदेश सरकार के आदेशों पर पानी फेर रहे हैं रिसिया ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारी मौन
बहराइच से संवाददाता अहमद हुसैन की रिपोर्ट
खबर प्रकाशित होने के बाद भी नहीं हुई जांच न हुई कार्यवाही
सरकार के धन को बंदर बांट करने में लगे हैं ग्राम प्रधान व सचिव
जिले के तेज तर्राह जिला अधिकारी की छबि को धूलमिल करने में लगे हैं रिसिया ब्लॉक के वीडियो साहब
पंचायत भवन अपनी बदहाली पर बह रहा आंसू लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी पंचायत भवन जर्जर टूटा पड़ा है गेट
बहराइच विकासखंड रिसिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत परेवा खान का है जहां पर ग्राम प्रधान व सचिव की उदासीनता से पंचायत भवन पड़ा है जर्जर व टूटा पड़ा गेट
जहां पर सरकार लाखों रुपया दे रही है कायाकल्प के लिए वहीं पर ग्राम प्रधान व सचिन सरकार की मंसा पर पानी फेर रहे हैं
वहीं प्राथमिक विद्यालय के पास बने अस्पताल में कई महीनों से लटक रहा ताला जमगए हैं घास जैसे सालों से नहीं खुला है अस्पताल का गेट
ग्राम प्रधान व सचिव मिलकर सरकार के धन को करते हैं बंदर बांट
