कई महीनों से हैंडपंप दलदल में तब्दील जल के लिए तरस रहे ग्रामीण
ग्राम पंचायत का है ए विकास कई बार प्रधान से की गई शिकायत करने पर भी नहीं देते हैं ग्राम प्रधान ध्यान
रिपोर्ट/- अहमद हुसैन
ताजा मामला बहराइच विकासखंड चित्तौरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुरवारी गांव का है जहां पर कई महीनो से दलदल में धंसा हैंडपंप पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण
ग्रामीणों ने कई बार प्रधान से की शिकायत पर नहीं दिए ध्यान
गांव में नहीं है साफ सफाई
कभी कभार आकर सफाई कर्मी करते हैं खानापूर्ति
पूरा देश जूझ रहा है डेंगू मलेरिया जैसे भयंकर बीमारियों से
ग्राम प्रधान व सचिव व सफाई कर्मी मजे उडा रहे हैं सरकार के पैसों से

