शारदानगर पुलिस चोरियों का खुलासा करने में नाकाम, बेकसूरों को पकड कर रही अवैध वसूली
रिपोर्ट /- कमल किशोर तिवारी
लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद की शारदानगर पुलिस क्षेत्र में हो रही ताबड़तोड़ चोरियों का खुलासा करने में नाकाम साबित हो रही है। जबकि शातिर चोर लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम देने में जुटे हैं। वहीं शारदानगर पुलिस चोरी की वारदातों का खुलासा करने की जगह बेकसूरों को हिरासत में लेकर उनसे अवैध वसूली कर अपनी जेबें भर रही है। बीते दिनों क्षेत्र की ग्राम पंचायत बड़ागांव के मजरा खीचिंनपुरवा में तीन घरों में हुई लाखों की चोरी के खुलासे में जुटी शारदानगर पुलिस पर बेकसूरों को पकड कर अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगे हैं।
जानकारी के मुताबिक खीरी जनपद के शारदानगर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बड़ागांव के मजरा खीचिंनपुरवा में शातिर चोरों के गैंग ने आतंक मचा रखा है। बीती 19 अगस्त को भी शातिर चोरों के गैंग ने गांव निवासी प्रदीप, विद्यासागर व जगदीश गौतम के घरों को निशाना बनाया। जहां चोरों ने तीनों घरों को जमकर खंगाला तथा घर में रखे लाखों का कीमती सामान, जेवर व नगदी को चोरी कर लिया तथा मौके से फरार हो गए। लाखों की चोरी के बाद गांव में हड़कंप मच गया। इस मामले में पीड़ित ग्रामीणों ने शारदानगर पुलिस को लिखित तहरीर दी। लेकिन शारदानगर पुलिस ने लाखों की चोरी की वारदात की एफआईआर दर्ज करना मुनासिब नहीं समझा। जबकि इसके विपरीत शारदानगर थाने की हल्का नंबर दो के जिम्मेदार दरोगा ऋषिराज पांडेय, दरोगा राजकुमार भारती, कांस्टेबल रोहित गौतम, अरूण कुमार गौतम तथा रविन्द्र यादव आदि की टीम ने चोरी का खुलासा करने के नाम पर अपना खेल शुरू कर दिया। ग्रामीणो का आरोप है कि हल्का नंबर दो की पुलिस टीम ने जांच की आंड में कई बेकसूर ग्रामीणों को नाजायज तरीके से हिरासत में लेकर उन्हें जमकर पीटा और उसके बाद उन्हें छोड़ने के नाम पर परिजनों से मोटी रकम की अवैध वसूली भी की। ग्रामीणो का कहना है कि शारदानगर पुलिस चोरी का खुलासा करने की जगह बेकसूरों से अवैध वसूली करने में जुटी है। अगर हल्का नंबर दो की पुलिस टीम का यही रवैया रहा तो तीन घरों में हुई लाखों की चोरी का खुलासा होना असंभव है।
ज्ञात हो कि शारदानगर थाने में तैनात दरोगा ऋषिराज पांडेय व दरोग़ा राजकुमार भारती का ट्रांसफर अयोध्या जी के लिए हो चुका है, लेकिन दोनों दरोगा शारदानगर थाने का मोह नहीं त्याग पा रहे हैं। इसी थाने में तैनात कांस्टेबल रविन्द्र यादव का भी गैर जनपद तबादला हो चुका है, लेकिन वह भी शारदानगर थाने को छोड़कर जाने को तैयार नहीं है। ऐसे में खीरी पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा को स्वत: संज्ञान लेते हुए ट्रांसफर के बाद भी शारदानगर थाने में डटे हुए दोनों दरोगा व कांस्टेबल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करनी चाहिए।
