भिनगा में चोरों का आतंक जारी चोरों के हौंसले हुए बुलंद, चोरों को ढूंढने में योगी की पुलिस रही न काम

 भिनगा में चोरों का आतंक जारी चोरों के हौंसले हुए बुलंद, चोरों को ढूंढने में योगी की पुलिस रही न काम


मण्डल ब्यूरो रिपोर्ट: भूपेन्द्र सिंह 


दिनांक 26/08/2025 को बीती रात्रि करीब 1 बजे से 3बजे के मध्य अज्ञात चोरों ने बैजनाथ पुत्र स्व ० बेचन सिंह ग्राम गोलउतपुर पोस्ट चकपिहानी थाना कोतवाली भिनगा जिला श्रावस्ती के रहने वाले हैं जिनके घर में चोरों ने घुस कर चोरी किया जिसका पता पुलिस लगाने में नाकाम रही 


अज्ञात चोरों ने घर के दीवार का सहारा लेकर छत पर चढ़ कर जीने का दरवाजा कटर मशीन से काट कर घर में घुस गए और कमरों की अलमारी व बक्से में रखा करीब 1लाख रुपए नगद और सोने चांदी के जेवरात जिसमें 2 मर्दानी,2 जनानी, अंगूठी सोने की 1झुमकी, सोने की 1कील, 3पायल, 100ग्राम टुकड़ा चांदी, और पत्नी के कमरे से और मेरी बहु के कमरे से 4अंगूठी मर्दानी, 2चैन, 1छोटा नेकलेश, 2चैन बच्चों का सोने की,8 चूड़ियां चांदी का अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है जब घर के लोगो की आंख लगभग 3 बजकर 45 मिनट पर खुली तो देखा की मुख्य दरवाजा भीतर से बंद है और मकान की खिड़की की तरफ जा कर देखा तो खिड़की का दरवाजा खुला हुआ था और पूरे मकान का समान अस्त व्यस्त फैला हुआ था तब हमें चोरी की जानकारी हुई, तब मैं अपने घर के सदस्यों को जगाया कि चोरी हो गया है उसके बाद मैने अपने आस पास रहने वाले लोगों को इसकी जानकारी दी 


और सुबह होते मै अपने स्थानीय थाना भिनगा में जा कर तहरीर दिया, लेकिन चोरी हुए करीब आज 4 दिन बीत गए हैं लेकिन अभी तक पुलिस चोरों तक पहुंचने में नाकाम है, अब देखना यह है कि खबर प्रकाशित होने के बाद क्या योगी की पुलिस उन चोरों तक पहुंच कर उचित कार्य वाही कर पा रही है कि आए दिन ऐसे ही चोरों के द्वारा चोरी का आतंक जारी रहेगा

Post a Comment

Previous Post Next Post