विकलांग व्यक्ति पेंशन के लिए भटक रहा है नहीं हो रही सुनवाई
*ग्राम प्रधान के घर का काट रहा चक्कर।*
*बहराइच से संवाददाता अहमद हुसैन की रिपोर्ट*
बहराइच विकासखंड मिहिपुरवा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कतरनिया का है जहां पर याकूब पुत्र मुख्तार निवासी कतरनिया मजरा साइनपुरवा का है प्रकरण असहाय एवं विकलांग व्यक्ति को दर-दर भटकने पर मजबूर कर दिया जिम्मेदारों ने दो बार ऑनलाइन करने पर नहीं मिला पेंशन थक कर हार गया विकलांग पहुंचा ग्राम प्रधान के घर वहां भी निराशा लगी हाथ
विवश होकर मीडिया के रूबरु हुआ विकलांग ।
एक तरफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार विकलांगों व असहाय लोगों को सहायता देने हेतु वचनबद्ध है और एक तरफ जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारियां से पल्ला झाड़ रहे हैं।
आठ माह पूर्व ब्लॉक मुख्यालय पर हुए कार्यक्रम में मिली थी ट्राई साइकिल पेंशन के लिए दर-दर भटक रहा विकलांग।
