रोजगार सेवक के कार्यों से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन,मूल ग्राम पंचायत से रोजगार सेवक की किया जाए तैनाती- ग्रामीण

 रोजगार सेवक के कार्यों से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन,मूल ग्राम पंचायत से रोजगार सेवक की किया जाए तैनाती- ग्रामीण 


शिवपुर/बहराइच-

रिपोर्ट/- आर एन तिवारी


जिले के विकासखंड शिवपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर धोबियाहार में ग्राम रोजगार सेवक की अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर कार्यवाही की मांग किया है।


     ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत में तैनात ग्राम रोजगार सेवक पूर्णिमा देवी हमारे ग्राम पंचायत की नहीं है और प्रायः नानपारा में रहती हैं। ग्राम पंचायत में कौन सा कार्य कहां व किस स्थान पर हो रहा है, इसकी भी सटीक जानकारी नहीं रखती हैं। इसके बावजूद भी कच्चे अथवा पक्के कार्यों में कमीशन की मांग करती हैं। कमीशन ना देने पर फर्जी शिकायत कर विकास कार्य को बाधित कर रही हैं। इसलिए दूसरे ग्राम पंचायत की हमारे ग्राम पंचायत में तैनात ग्राम रोजगार सेवक को हटाकर हमारे मूल ग्राम पंचायत से अन्य किसी रोजगार सेवक की तैनाती की जाए, जिससे कि विकास कार्य बाधित न हो। वहीं संबंध में रोजगार सेवक पूर्णिमा देवी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मनमाने तरीके से करवाये जा रहे कार्यों की मेरे द्वारा शिकायत की गई थी, इसलिए प्रधान पक्ष के लोगों द्वारा ऐसा किया जा रहा है। वहीं खंड विकास अधिकारी शिवपुर अनुष्का श्रीवास्तव ने बताया कि सम्बंधित सचिव को खुली बैठक करके समस्या निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post