वन विभाग ने आबादी क्षेत्र से जंगली जीव बीजू का किया रेस्क्यू

 वन विभाग ने आबादी क्षेत्र से जंगली जीव बीजू का किया रेस्क्यू।


शिवपुर/बहराइच-

रिपोर्ट/- आर एन तिवारी


जिले के चंदेला कला गांव में मिला वन्य जीव बीजू, वन विभाग ने किया रेस्क्यू, जंगल में छोड़ा।


 खबर है कि शिवपुर ब्लॉक क्षेत्र के चंदेला कला गांव में शनिवार सुबह करीब 10 बजे बीजू पहुंच गया। कुत्ते हमलावर हो गए। स्थानीय लोगों ने कुत्तों के झुंड से बचाया। सूचना वन विभाग को दी। मौके पर वन दारोगा बृजेश वर्मा, वन रक्षक देवीशरण मिश्रा, वाचर लल्लन पहुंचे। बीजू वन्य जीव का सफल रेस्क्यू किया। वन क्षेत्राधिकारी पीयूष गुप्ता ने बताया कि रेस्क्यू किए गए बीजू वन्य जीव को बघौली जंगल में छोड़ा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post