जंगली जानवर बचाव हेतु वन विभाग ने किया ग्रामीणों को जागरूक

 *जंगली जानवर बचाव हेतु वन विभाग ने किया ग्रामीणों को जागरूक*


बहराइच से संवाददाता अहमद हुसैन की रिपोर्ट 


बहराइच उत्तर प्रदेश 

कतर्निया  घाट वन्य जीव प्रभाग अंतर्गत मूर्तियां रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी रत्नेश कुमार के निर्देशन में सेमरी घटही चौकी के वन दरोगा गणेश शंकर शुक्ला एवं ऋषभ  प्रताप सिंह ने ग्राम पंचायत मझाव के ग्राम टेडिया में वन विभाग ने ग्रामीणों संग गोष्ठी का आयोजन किया वन दरोगा ऋषभ प्रताप सिंह ने  ग्रामीणों को जागरुक करते हुए बताया की जंगल किनारे गांव होने के कारण अक्सर जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है 


इसीलिए जंगल किनारे रहने वाले ग्रामीणों को चाहिए कि घर के आसपास उजाला रखें रात को बाहर न निकले अगर खेतों में जाएं तो समूह में निकले जिससे जानवरों से बचाव हो सके

 गोष्टी को समाप्त करते हुए वन दरोगा गणेश शंकर शुक्ला ने ग्रामीणों को गोला पटाखा वितरण किया और बताया कि अगर जंगल से कोई जंगली जानवर आबादी में दिखाई दे तो समूह के साथ हल्ला मचा कर व गोला पटाखा दाग कर जानवर को जंगल की तरफ भगा दें और वन विभाग की नजदीकी चौकी को जानकारी उपलब्ध करायें जागरूकता ही जंगली जानवरों से बचाव है इस मौके पर वन दरोगा ऋषभ प्रताप सिंह, वन दरोगा गणेश शंकर शुक्ला ,वाचर संजय ,वाचर मोनू , बाघ मित्र सीमा देवी, बाघ मित्र  इजहार अहमद, बाघ मित्र राजेश, बाघ मित्र महेश्वरी देवी एवं ग्रामीण मौजूद रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post