*श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर गौ पूजन, मुख्य विकास अधिकारी ने बांटे रेनकोट*
रिपोर्ट/- रमाकांत यादव
लखीमपुर खीरी, 16 अगस्त। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर शनिवार को पूरे जनपद में धार्मिक उत्साह और श्रद्धा का वातावरण रहा। इस अवसर पर सीडीओ अभिषेक कुमार ने रजागंज घुंघची स्थित अस्थाई गौ आश्रय स्थल पहुंचकर गौ पूजन किया।
सीडीओ ने विधिवत पूजा-अर्चना के बाद गौ माताओं को गुड़, चना और फल खिलाए। उन्होंने कहा कि गौवंश हमारी संस्कृति और जीवन परंपरा का अभिन्न अंग हैं। गौ सेवा न केवल धर्म है बल्कि समाज का नैतिक दायित्व भी है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आश्रय स्थलों पर गौवंश की देखभाल, आहार और चिकित्सा सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए।
इस दौरान उन्होंने आश्रय स्थल में कार्यरत केयर टैंकरों (गौसेवकों) को वर्षा ऋतु को देखते हुए रेनकोट भी वितरित किए, ताकि वे प्रतिकूल मौसम में भी सेवा कार्य को सहजता से कर सकें।
सीडीओ की पहल से प्रेरित होकर जिले के सभी गौशालाओं में भी जन्माष्टमी के अवसर पर विशेष गौ पूजन कार्यक्रम आयोजित किए गए। ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर गौ माताओं को गुड़, चना एवं फल अर्पित किए। पूरे जनपद में दिनभर धार्मिक उत्साह बना रहा। मंदिरों में राधा-कृष्ण की झांकियों, भजन-कीर्तन और पूजा-अर्चना के साथ पर्व हर्षोल्लास के माहौल में सम्पन्न हुआ।
