बहराइच दहेज के लोभी एक पति ने दहेज के लिए अपनी पत्नी दो बच्चियों के साथ घर से निकाला
पति ने अपनी पत्नी से कहा पैसा मैके से लाओ
पत्नी घर पर दूसरी लड़की से किया कोट मैरिज
बहराइच से संवाददाता अहमद हुसैन की रिपोर्ट
बहराइच में नही थम रहा है दहेज उत्पीड़न का मामला लक्ष्मी देवी पत्नी राकेश कुमार गौतम निवासी गड़रियन पुरवा मौजा चाकू जोत थाना रानी पुर जिला बहराइच को पीड़िता लक्ष्मी देवी को उसका पति राकेश कुमार व ससुर आत्मा राम आये दिन दहेज के लिए प्रताड़ित किया करते हैं
और ससुर के द्वारा लक्ष्मी देवी के पति राकेश कुमार की शादी दूसरी जाति की लड़की से कोर्ट में करवा दिया जब दूसरी शादी की जानकारी लक्ष्मी देवी को पता चला तब लक्ष्मी देवी ने अपने पति और ससुर से कहा तो बाप बेटे ने मिलकर लक्ष्मी देवी से 2 लाख रुपए लाने के लिए कहा गया जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो ससुर आत्मा राम ने भद्दी भद्दी गालियां देने लगे और कहा कि तुम्हे हम बाप बेटे की रखैल बन कर रहना तो रहो नही तो मेरे घर से निकाल जाव इतना कहकर घर से निकाल दिया पीड़िता लक्ष्मी देवी को नहीं मिला थाने पर न्याय
तो अपनी 2 छोटी बच्चियों को लेकर पीड़िता पीड़ित महिला एस पी आफिस तक पहुंची
पीड़ित महिला लग रही है न्याय की गुहार



