आवारा कुत्तो के झुंड ने नाबालिग बच्चे को नोचकर किया घायल ,हालत गंभीर।
थानाध्यक्ष ने किया घटना स्थल का निरीक्षण
Tv Indian News BRH
विनोद श्रीवास्तव पत्रकार
मटेरा नहर के पास आवारा कुत्तों के झुंड ने एक बालक पर हमला बोल़़कर किया घायल , हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर खबर है कि खैरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत रखौना के मजरा कम्हरिया गांव निवासी छब्बन का 12 वर्षीय बालक नूरुद्दीन मंगलवार सुबह करीब सात बजे मटेरा नहर के पास खेत से चप्पल लाने गया था।
तभी अचानक आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। नूरुद्दीन के सिर, कमर, जांघ, पैर आदि कई स्थानों पर कुत्तों ने हमला किया। गंभीर हालत में परिजन सीएचसी शिवपुर लेकर गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालात गंभीर होता देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
सीएचसी अधीक्षक डॉ नलिन राजा ने बताया कि बालक के सिर, कमर , पैर पर गंभीर जख्म हैं। बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। ज्ञात हो कि एक दिन पूर्व सेमरिया गांव निवासी सात वर्षीय दिलशाद पर भी कुत्तों के झुंड ने हमला कर घायल किया था ।जिसका इलाज लखनऊ में चल रहा है। कुछ माह पूर्व मटेरा कला गांव में एक मासूम बच्ची की कुत्तों के झुंड ने हमला कर जान लेली है।कुत्तो के लगातार हो रहे हमले से ग्रामीण भयभीत नजर आ रहे है। हमले की सूचना पाकर खैरीघाट थाना अध्यक्ष ने घटनास्थल का निरीक्षण कर ग्रामीणो को आश्वासन दिया।
