सरयू नदी मे अज्ञात युवक की मिली लाश, लाश की नहीं हो सकी पहचान

 सरयू नदी मे अज्ञात युवक की मिली लाश, लाश की नहीं हो सकी पहचान।। 


Tv Indian News 

अभी तक सुपर फास्ट हिंदी दैनिक न्यूज पेपर 

BRH 

विनोद श्रीवास्तव पत्रकार 


सरयू नदी मे मंगलवार सुबह ग्रामीणो को लाश तैरती दिखाई दी, जिससे क्षेत्र में अफरा तफरी फैल गई। ग्रामीणो की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुच कर नदी से लाश को निकलवाकर पहचान कराई पहचान न होने पर लाश को पी एम के लिए भेज दिया।

 


ज्ञात हो थाना खैरीघाट के बेला मकन स्थित सरयू नदी बह रही है मंगलवार सुबह ग्रामीणो को सूचना मिली कि ग्राम बेलमकन के निकट सरयू नदी, नाला में एक अज्ञात मृत व्यक्ति पड़ा है। इस सूचना पर मौके पर खैरीघाट पुलिस द्वारा लाश को नदी से बाहर निकलवाया गया। आसपास के लोगों से मृतक व्यक्ति के पहचान करने का प्रयास किया गया, किंतु उक्त व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी। स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि यह व्यक्ति तीन-चार दिन पहले आस-पास घूम-फिर रहा था जिसकी मानसिक दशा ठीक नहीं थी। मृतक का पहनावा... नीले रंग की टीशर्ट व काले रंग की हाफ पैंट, उम्र करीब 44 वर्ष रंग सांवला एकहरा मजबूत जिस्म है। फील्ड यूनिट को सूचना दी गयी है। अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।

Post a Comment

Previous Post Next Post