यूनाइटेड इदरीसी फ्रंट बाराबंकी द्वारा परमवीर चक्र से सम्मानित अमर शहीद वीर अब्दुल हमीद इदरीसी की जयंती पर गोष्ठी का आयोजन
रिपोर्ट/- वकील अहमद
आज दिनांक 15 जुलाई 2025 को यूनाइटेड इदरीसी फ्रंट बाराबंकी द्वारा परमवीर चक्र से सम्मानित अमर शहीद वीर अब्दुल हमीद इदरीसी की जयंती पर गोष्ठी का आयोजन
लखपेडाबाग मैरिज लॉन बाराबंकी में किया गया। यू. आई. एफ. के संयोजक / जिला उपाध्यक्ष बाराबंकी श्री शाहान कमर इदरीसी, श्री इकबाल इदरीसी, श्री जाबिर अली इदरीसी के द्वारा खुशी फाउण्डेशन (उत्तर प्रदेश) कि संस्थापिका / प्रबन्धक शाजिया खान को सम्मानित किया गया।
खुशी फाउंडेशन उत्तर प्रदेश टीम लगातार समाज के हित में कार्य कर रही है।
