*नवागत इंस्पेक्टर विवेक कुमार उपाध्याय ने पढुआ थाने की संभाली कमान*

 *नवागत इंस्पेक्टर विवेक कुमार उपाध्याय ने पढुआ थाने की संभाली कमान*

रिपोर्ट/- कमल किशोर तिवारी

 *अपराध नियंत्रण हेतू अराजक तत्वों पर शिकंजा कसने के लिए दो गांवों को लिया गोद*

 


 जिले के तेज तर्रार इंस्पेक्टर विवेक कुमार उपाध्याय ने पढुआ थाने की कमान संभालने के पश्चात रविवार दोपहर स्थानीय पत्रकार बंधुओं से शिष्टाचार भेंट किया, इंस्पेक्टर उपाध्याय ने उपस्थित पत्रकार साथियों से रूबरू होते हुए कहा कि थाना क्षेत्र में शांती व्यवस्था बनाए रखना ही उनकी पहली प्राथमिकता हैl पीड़ित लोग नि:संकोच होकर थाने पर आकर अपनी समस्या बताएं उनकी समस्या का यथाशीघ्र निस्तारण किया जाएगा, जिले के खीरी थाना क्षेत्र से स्थानांतरित होकर आए नवागत थाना प्रभारी उपाध्याय ने थाना क्षेत्र में अराजकता फैलाने वाले लोगों पर चर्चा करते हुए कहा कि वह अपराध नियंत्रण हेतु अराजक तत्वों पर शिकंजा कसने के लिए पठानन पुरवा और सोठियाना आदि दो गांवों को चिन्हित कर उन्हें गोद ले लिया हैl प्रतिदिन दोनों गांव की स्वयं सीधे मॉनिटरिंग की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post