घर के बाहर पास में सो रहे परिजनों के शोर मचाने पर भागा टाइगर, बाल बाल बचे पास में सो रहे परिजन

 घटना स्थल पर बछड़े की हुई मौत 

 घर के बाहर पास में सो रहे परिजनों के शोर मचाने पर भागा टाइगर, बाल बाल बचे पास में सो रहे परिजन 

   मौके पर पहुंचे वन रेंज अधिकारियों और ग्रामीण किसानों के बीच तीखी नोंक झोंक


रिपोर्ट/- कमल किशोर तिवारी 


    बछड़े पर हमला करने के करीब दो घंटे में ही गांव के पास शारदा ब्रांच की नहर की झाल के पास सुअर को बनाया निवाला ।



    गोला खीरी दिन रविवार प्रातः लगभग चार बजे वन रेंज गोला गोकर्णनाथ के गांव महरताला के हरगोविंद सिंह के मकान के बाहर एक पेड़ से बंधे बछड़े के ऊपर टाइगर ने हमला कर घटना को अंजाम दिया , बछड़े की मौके पर ही मौत हो गई है ।     

          सूचना पर पहुंचे वन रेंज अधिकारीयों और ग्रामीणों से यह वार्ता होने पर कि आप अपने टाइगर को पकड़ कर अपने जंगल में रखिये तभी वन कर्मियों के यह कहने पर कि सही तमीज से बात करिये इस बात पर टाइगर से पीड़ित ग्रामीण भड़क उठे और वन रेंज अधिकारियों से तीखी नोंकझोंक हुई नोंकझोंक होने पर वनकर्मी वहां से चले गये ।

     वन कर्मियों द्वारा ग्रामीण किसानों से भड़काऊ बात करने पर राष्ट्रीय किसान शक्ति संगठन के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष संतोष सिंह भदौरिया को फोन कर सूचना दी सूचना पर संगठन के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह भदौरिया के साथ प्रदेश अध्यक्ष पटेल श्रीकृष्ण वर्मा और उपाध्यक्ष शिवदयाल वर्मा ने घटना स्थल गांव महरताला पहुंच कर ग्रामीणों से हालचाल लिया। 

     घटना स्थल पर मौजूद पटेल श्रीकृष्ण वर्मा ने जिले के डीएफओ को फोन लगाया डीएफओ ने किन्हीं कारणों वश फोन को काट दिया गया तभी वन रेंज अधिकारी गोला गोकर्णनाथ से फोन पर घटना के बारे में जानकारी दी वन रेंज अधिकारी ने घटना की जानकारी होने की बात कही और वन विभाग के डाक्टरों को मौके पर जाकर पिंजरा लगाने और मचान बनाने कर टेरूकुलाइज करने की बात कही है ।

       

    इस मौके पर गांव के रामू सिंह , अमित सिंह , हरगोविंद सिंह , शिवम वर्मा , संजय सिंह , ओमप्रकाश सिंह और राष्ट्रीय किसान शक्ति संगठन के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह भदौरिया , प्रदेश उपाध्यक्ष शिवदयाल वर्मा व पटेल श्रीकृष्ण वर्मा आदि मौजूद रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post