धौरहरा पुलिस एवं स्वाट टीम खीरी ने चोरी की घटना का किया सफल अनावरण, 02 अभियुक्तों को चोरी के जेवरात सहित किया गिरफ्तार

 धौरहरा पुलिस एवं स्वाट टीम खीरी ने चोरी की घटना का किया सफल अनावरण, 02 अभियुक्तों को चोरी के जेवरात सहित किया गिरफ्तार

रिपोर्ट/- कमल किशोर तिवारी 




लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी संकल्प शर्मा द्वारा जनपद खीरी में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी धौरहरा के कुशल मार्गदर्शन एवं प्रभारी निरीक्षक थाना धौरहरा के नेतृत्व में आज दिनांक-13.07.2025 को थाना धौरहरा पुलिस द्वारा ग्राम महादेव, ग्राम माधवपुरवा तथा ग्राम टापरपुरवा में हुयी नकबजनी का खुलासा व चोरी गये जेवरात सहित 02 नफर अभियुक्तों 1.पप्पू पुत्र सरवन निवासी ग्राम नयापुरवा मजरा हरदी थाना धौरहरा जनपद खीरी 2.संतोष यादव उर्फ पिस्सू पुत्र स्व0 भगवती प्रसाद निवासी ग्राम डिहुआकला थाना धौरहरा जनपद खीरी को 03 अदद मोती माला जिसमें लाकेट, 01 जोडी कुंडल,01 अदद अंगूठी, 03 जोडी पायल, 03 जोडी बिछिया बरामद कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय भेजा गया

Post a Comment

Previous Post Next Post