मोहर्रमः कड़ी सुरक्षा के बीच निकले ताजिया, गमगीन माहौल में सुपुर्द-ए-खाक हुए ताजिये।
रिपोर्ट/- कमल किशोर तिवारी
यहां नहीं दिखती मजहब की दीवार... हिंदू भी हैं ताजियादार।
धौरहरा खीरी। धौरहरा कस्बा में हजरत इमाम हुसैन की याद में ताजियों का जुलूस निकाला गया। इस मौके पर बिस्किट, कोल्ड ड्रिंक और बर्तन आदि वस्तुएं लुटाई गईं। इस दौरान चौकी प्रभारी विरेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल मनोज सिंह आदि ने सुरक्षा की कमान संभाली गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में अकीदतमंद मौजूद थे। सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे।
मुस्लिम समाज के लोगों ने तिरंगा ताजिया भी बनाया। जो लोगों का आकर्षण का केंद्र बना रहा। ताजियादार पहले से ही प्रशासन द्वारा सुनिश्चित किए गए मार्गो से होते हुए कस्बा में पहुंचे । इस मौके पर शिया समुदाय के नौजवान कुछ युवकों अपने जिस्म को लहूलुहान कर दिया तो वही सुनी अकीदत हकीकतमंद ने छाती पीट-पीटकर इमाम हुसैन एवं उनके जानिसारों की शहादत का रंज मनाया।
ताजिया विभिन्न मार्गों एवं बाजारों से होकर बैंड बाजों की मातंगी धुन के साथ ताजिया के आगे मातम करते हुए अपने अपने कार्य के साथ कर्बला पहुंचे जहां अंतिम दौर में की जाने वाली रस्म मर्सिया पढ़ने के बाद सभी ने अपने अपने ताजिए को सुपुर्द ए खाक कर दिया। इस दौरान उप जिला अधिकारी लव गीत कौर व्यवस्था के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश देती रही। शांति व्यवस्था की कमान सीओ शमशेर बहादुर, प्रभारी निरीक्षक सुरेश मिश्रा एवं क्राइम प्रभारी गंगाराम यादव दलबल सहित संभाले हुए थे।
