बहराइच में AIMIM का एक दिवसीय चुनावी चर्चा कार्यक्रम 4 जुलाई शाम 5 बजे आयोजित होगा, जिला पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति तय करेगी पार्टी, वार्ड 35 में जुटेंगे कार्यकर्ता
रिपोर्ट/- मोहब्बत अली
बहराइच। आगामी जिला पंचायत चुनाव को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में पार्टी का एक दिवसीय जिला स्तरीय चुनावी चर्चा कार्यक्रम आगामी 4 जुलाई को वार्ड नंबर 35 में आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम पार्टी के जिलाध्यक्ष फिरोज बागबान के नेतृत्व में संपन्न होगा
कार्यक्रम में जिले भर के AIMIM पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं वार्ड प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस दौरान पार्टी आगामी जिला पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करेगी। बैठक में वार्ड स्तर पर संगठन को मजबूत करने, जनसंपर्क अभियान तेज करने और आम जनता की समस्याओं को चुनावी मुद्दा बनाने पर विशेष चर्चा की जाएगी।
पार्टी जिलाध्यक्ष फिरोज बागबान ने सभी कार्यकर्ताओं से समय पर पहुंचने और सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मजलिस का उद्देश्य जनआवाज़ को लोकतांत्रिक मंच पर मज़बूती से उठाना है, और इसके लिए संगठित होकर मैदान में उतरना होगा।
इस बैठक को आने वाले चुनाव के लिए संगठन की दिशा तय करने वाला अहम पड़ाव माना जा रहा है।
