अहमदाबाद गंज के उच्च प्राथमिक विद्यालय में किया गया पौधारोपण
संवाददाता अतीक अहमद अंसारी
तंबौर सीतापुर:
आदर्श नगर पंचायत तंबौर के कंपोजिट विद्यालय अहमदाबाद गंज उच्च उच्च प्राथमिक कंपोजिट विद्यालय में पौधारोपण का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ सभासद प्रतिनिधि लतीफ अंसारी स्कूल के बच्चों सभी शिक्षकों और स्थानीय लोगों ने उत्साह पूर्वक पौध रोपण का आनंद लिया
इस अवसर पर बरगा पकरिया व पीपल के पेड़ लगाए गए
आदर्श नगर पंचायत अहमदाबाद गंज के सभासद प्रतिनिधि लतीफ अहमद अंसारी मुफ्ती सलमान कासमी मोहम्मद अनस मोहम्मद तनवीर रियाजुद्दीन जलीस अहमद हामिद अंसारी अतीक अहमद अंसारी पत्रकार अहमदाबाद गंज के पूर्व प्रधान मेराजुद्दीन अंसारी रिजवान अंसारी हाफिज मोहम्मद नबीउद्दीन, हलीम बाबा हारून खान व सभी सफाई कर्मचारी सुपरवाइजर छोटेलाल, परवेज मोहम्मद कैफ, अंसार आदि लोग मौके पर उपस्थित रहे
