धौरहरा में जल निकासी की नही है कोई व्यवस्था, जिम्मेदार बने हैं मौन

 धौरहरा में जल निकासी की नही है कोई व्यवस्था, जिम्मेदार बने हैं मौन

रिपोर्ट/- कमल किशोर तिवारी 


आपको बताते चलें नगर पंचायत धौरहरा राम वाटिका धाम जीआईसी रोड जो की स्कूल जाने वाले बच्चे सुबह नहा धौरहरा करके Gic स्कूल में पढ़ने के लिए आते हैं


इसी गंदेपानी से डेली सुबह शाम निकलते हैं और  इसी गन्दे पानी से निकल के जाते हैं  नगर पंचायत की कोई भी व्यवस्था नहीं है कि इस गंदे पानी की कहीं निकासी की जाए बरसात में तो पानी रहता ही है 12 महीने हमेशा इसी रास्ते पर पानी भरा रहता है

लेकिन ना तो चेयरमैन साहब इसको कभी देखने आए हैं और ना EO साहब कभी देखने आए हैं लोगों की माने तो तो EO की कोई कर्मचारी बात मानने को तैयार ही नहीं है और तो और जो सफाई के ठेकेदार साहब हैं वह तो आज तक कभी सफाई कर्मचारियों के साथ दिखे ही नहीं बस दिखते हैं तो अपनी चार पहिया खटकतिया के साथ में और दिखते हैं तो ऑफिस की ऐसी वाले कमरे में जरूर कभी-कभी दिख जाते हैं जैसा की राम वाटिका धाम के लोग आए दिन इसी परेशानियां झेलने को मजबूर रहते हैं पास में रामवाटिका धाम  मंदिर भी है सावन का महीना भी चल रहा है लेकिन उसी गंदे पानी से होकर लोगो को पूजा करने के लिए जाना पड़ता है 

और जो धौरहरा के नगर के अंदर बाईपास हाईवे  है उस पर भी जल भराव देखिए इस पर ये सब साहब भी निकालते हैं चेयरमैन साहब भी निकालते हैं EO साहब भी शायद निकलते होगे सफाई कर्मचारियों के ठेकेदार भी रोज शायद इसी पर निकलते हैं लेकिन यह पानी किसी साहब को नहीं दिखता है शायद मेरे कैमरे ने देखा लिया है

Post a Comment

Previous Post Next Post