मिट्टी का खनन रातों दिन चल रही ट्रैक्टर ट्रालियां,खनन माफियाओं के ऊपर नहीं हो रही कोई कार्यवाही।
बहराइच से संवाददाता अहमद हुसैन की रिपोर्ट
पुलिस प्रशासन देखकर बन रहे अनजान। अवैध मिट्टी खनन का कारोबार चल रहा जोरो से रुकने का नहीं ले रहा नाम। जिम्मेदार अधिकारी सरकार के छवि को कर रहे धूमिल।
जनपद बहराइच के थाना फखरपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिद्धा मोड धर्म सराय मझौरा जैतापुर रोड के पास रातों दिनअवैध मिट्टी का खनन का कारोबार तेजी से चलता हुआ देखने को मिल रहा है। सवाल यह है कि किसके निर्देशानुसार मिट्टी का खनन का कारोबार चलाया जा रहा है मिट्टी खनन का चल रहा है कारोबार
दबंग भू माफिया धरती का सीना चीर कर मिट्टी खनन हरी भरी जमीन को कर रहे बंजर
