श्रवण मास के प्रथम सोमवार को मतरेपुर रानीगंज में लाइट डीजे टेंट का भव्य शुभारंभ

 श्रवण मास के प्रथम सोमवार को मतरेपुर रानीगंज में लाइट डीजे टेंट का भव्य शुभारंभ


बहराइच।

संवाददाता: तौहीद आलम कैसरगंज


ग्राम पंचायत मतरेपुर रानीगंज में श्रवण मास के प्रथम सोमवार के पावन अवसर पर ग्रामवासी गुड्डू उर्फ मोहित कुमार द्वारा लाइट, डीजे व टेंट सेवा का विधिवत शुभारंभ किया गया।


 शुभारंभ कार्यक्रम की शुरुआत परिजनों द्वारा विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर हनुमान जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। इसके उपरांत भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ प्राप्त किया।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाजसेवी देशराज यादव, दीपू राव, अनिल निषाद, विजय राव, सुनील राव, अजय कोटेदार, पप्पू बीडीसी, अशोक राव, पिंटू राव, विनोद राव सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने गुड्डू उर्फ मोहित कुमार के इस नए प्रयास की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में ऐसे संसाधनों की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। अब विवाह व अन्य आयोजनों में स्थानीय स्तर पर ही अच्छी गुणवत्ता की लाइट, डीजे व टेंट सेवा उपलब्ध हो सकेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post