बहराइच। ब्लॉक चित्तौरा में बरसात में भी मनरेगा के तहेत लेबरों की भरमार
फर्जी मास्टर रोल का खेल जारी
पुरानी फोटो अपलोड कर चलाई जा रही हाजिरी
बहराइच ब्लॉक चित्तौरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंगहा में जहां पर मनरेगा के तहत फर्जी लेबरों की हाजिरी भरकर प्रधान व सचिव की मिली भगत से
सरकार के धन का कर रहे हैं बंदर बांट
ग्राम पंचायत सिंगहा में
एक ही फोटो कई जगह पर अपलोड कर महीनों से भरी जा रही है हाजिरी
ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारी बने हैं अनजान सूचना देने पर करते हैं लीपा पोती नहीं होती है कोई जांच न कार्यवाही
जिन गरीबों को गांव में मिलना चाहिए था काम वह अपने बच्चे परिवार को छोड़कर बाहर करते हैं मजदूरी
गांव में एक ही फोटो कई साइटों पर लगाकर फर्जी लेबरों की हाजिरी भर कर प्रधान व सचिव मिलकर करते हैं भुगतान
सूत्रों से मिली जानकारी गांव में काम के नाम पर जीरो गांव में फर्जी चल रहा है सैकड़ो से अधिक लेबरों की भरी जा रही है हाजिरी
मनरेगा के तहत पर कई लाखों का घोटाला

