कोतवाली धौरहरा पुलिस द्वारा 0 4 नफर वारंटी तथा 04 अभियुक्त को शांति भंग करने में कुल 08 अभियुक्त वारंटी को किया गिरफतार।
रिपोर्ट/- कमल किशोर तिवारी
लखीमपुर खीरी एवं अपर पुलिस अधीक्षक,पूर्वी,
के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी धौरहरा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा धौरहरा के नेतृत्व में जनपद खीरी में अपराध की विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 15/16,07,2025 को धौरहरा पुलिस द्वारा मु0 स0 20/16, में मा0 न्यायालय से ग़ैर हाजिर चल रहे वारंटी रामलखन पुत्र राधेश्याम कोरी सहजू पुत्र डिप्टी पासी निवासी गण ग्राम महमद पुर कफारा थाना धौरहरा जिला खीरी तथा मु0 सं0 253/16 में म0 न्यायालय से गैर हाजिर चल रहे
वारंटी रफीक पुत्र हनीफ निवासी ग्राम रामनगर लहबड़ी थाना धौरहरा जिला खीरी तथा मु0सं 0,05-18 में म0 न्यायालय से गैर हाजिर चल रहे वारंटी गुफरान पुत्र जमालू निवासी ग्राम रामनगर लहबड़ी धौरहरा जिला खीरी को किया गया गिरफ्तार तथा अभियुक्त 1 निशार अहमद पुत्र मजहर 2 समसू पुत्र मेंहदी निवासीगण ग्राम वाली थाना धौरहरा जिला खीरी 3, सुग्रीव पुत्र स्व0 बाबू तमोली 4, दिलीप पुत्र नंदकिशोर निवासीगण मो0 फठान वार्ड थाना धौरहरा जिला खीरी को शांति व्यवस्था भंग करने को लेकर संज्ञान अपराध कारित करने से रोकर हेतु अंर्तगत धारा 170/126/135 B,N,S,S, में
निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार वारंटी/
अभियुक्तगण को थाना हाजिर लाकर विधिक कार्यवाही करने के पश्चात वारंटी गण को मा0 न्यायालय लखीमपुर खीरी तथा शांति व्यवस्था भंग करने में गिरफ्तार अभियुक्तगण। को
उपजिलाधिकारी धौरहरा के समक्ष पेश करने हैतु भेजा गया वारंटी/अभियुक्त का विवरण निम्नवत है।नाम पता गिरफ्तार शुदा वारंटीगण 1 रामलखन पुत्र राधेश्याम कोरी निवासी महमदपुर कफारा थाना धौरहरा जिला खीरी
2 सहजू पुत्र डिप्टी पासी ग्राम महमदपुर कफारा थाना धौरहरा जिला खीरी
3 रफीक पुत्र हनीफ निवासी ग्राम रामनगर लहबडी थाना धौरहरा जिला खीरी
4गुफरान पुत्र जमालू निवास ग्राम रामनगर लहबडी़ धौरहरा जिला खीरी नाम पता शांति व्यवस्था भंग करने में किए गए गिरफ्तार अभियुक्त 1 निशार अहमद पुत्र मजहर निवासी
2 समसू पुत्र मेहंदी निवासी ग्राम वाली थाना धौरहरा जिला खीरी
3 सुग्रीव पुत्र स्व 0 बाबू तमोली निवासी मो0 पठान वार्ड थाना धौरहरा जिला खीरी
4 दिलीप पुत्र नंदकिशोर निवासी मो0 पठान वार्ड थाना धौरहरा जिला खीरी
गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम
1उ0नि0 श्री राम गौरव
2,उ0नि0 श्री मोहन सिंह
3 हे0 का0 धर्मेन्द्र यादव
4,हे0 का0अंगद प्रसाद
5, का0, रोहित कुमार
6,का0 कपिल कुमार
7, का0 सुरुचि वीश्रोई
