गोला खीरी ।ग्राम जलालपुर विकासखंड बांकेगंज क्षेत्र में खाद की किल्लत

 गोला खीरी ।ग्राम जलालपुर विकासखंड बांकेगंज क्षेत्रमें खाद की किल्लत

रिपोर्ट/- कमल किशोर तिवारी 


  गोला खीरी ।ग्राम जलालपुर विकासखंड बांकेगंज क्षेत्र में खाद की किल्लतबनी हुई है यहां  दो सरकारी खाद गोदाम है। वर्तमान में स्थित यह है कि यहां एक अनार सौ बीमार वाली कहावत चरित्रार्थ हो रही है जिसके चलते खाद बांटने की स्थिति में  खाद गोदाम पर भारी भीड़ दिखाई देती है शुक्रवार को इसी गांव के एक सरकारी खाद गोदाम पर  किसानो की भारी भीड़ जुटी। खाद बांटने की हिम्मत  वहां के कर्मचारियों को नहीं हुई और जब मौके पर पुलिस आई तब उसकी मौजूदगी में खाद का बंटवारा हुआ। 

     वहां पर कई लोगों ने बताया कि हम लोग सुबह 6:00 बजे के आए हुए हैं और घंटो लाइन में लगने के बाद  मात्र एक बोरी प्रति किसान खाद मिल पाई है। 


      इसी तरह बी पैक्स सेंटर पर शुक्रवार को खाद नहीं थी वहां के सचिव ने बताया कि यहां जो खाद आई थी वह बँट चुकी है, अब स्टॉक आगे कब आता है पता नहीं। 

     वहीं दूसरी तरफ प्राइवेट दुकानों पर भी खाद नदारत है क्योंकि किसी गांव में जिला कृषि अधिकारी की टीम में छापा मार कर तीन खाद दुकानदारों पर कानूनी कार्रवाई कर दी एक दुकानदार की तो लाइसेंस ही रद्द कर दी जिसके कारण यहां के दुकानदारों में भय व्याप्त है और खाद किसानों को नहीं मिल पा रही। 

     शासन से लेकर प्रशासन तक किसानों को खाद उपलब्ध करवाने का दावा ठोक रहा है लेकिन हकीकत में उसका दावा खोखला साबित हो रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post